तिरंगा यात्रा से घंडालवीं महाविद्यालय में शुरू हुआ शिक्षण कार्य
*विद्यार्थियों ने घंडालवीं चौक तक निकाली तिरंगा यात्रा
*भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम् के उदघोष से गूंजा क्षेत्र
राजकीय महाविद्यालय घण्डालवीं में आज विधिवत शिक्षण कार्य का शुभारंभ हो गया। शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने विद्यार्थियों तथा क्षेत्रवासियों इस नए महाविद्यालय के खुलने पर बधाई देते हुए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस महाविद्यालय में सभी पदों पर प्राध्यापकों को नियुक्त किया जायेगा। इसके उपरांत महाविद्यालय द्वारा सर्वप्रथम तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
घंडालवीं चौक तक इस यात्रा में विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण घुमारवीं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.पी.एल.जनेऊ, प्रो. सुरेश शर्मा तथा प्रो.दिनेश शर्मा ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि इस तिरंगे के लिए हमारे स्वतन्त्रता सेनानियों, वीर शहीदों तथा वीर जवानों ने अपना तन-मन-धन अर्पित किया है तथा इस राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान-शान के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर घंडालवीं के स्थानीय निवासी तथा महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।