भंजवानी पुल के बारे में की गई घोषणा है चुनावी स्टंट - राजेश धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

भंजवानी पुल के बारे में की गई घोषणा है चुनावी स्टंट - राजेश धर्माणी

Views

भंजवानी पुल के बारे में की गई घोषणा है चुनावी स्टंट - राजेश धर्माणी 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा भंजवानी पुल के बारे में की गई घोषणा को चुनावी स्टंट बताया है उन्होंने बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपनी जमीन खिसकती देखकर भाजपा के नेता और मंत्री चुनावी घोषणाएं करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री को 5 वर्ष तक इस पुल की याद नहीं आई और ना ही कोई जनता के अन्य कार्य किए गए। लेकिन जब एक महीना चुनाव के लिए रह गया तो यह मात्र कागजी घोषणाएं की जा रही हैं। जबकि इसके लिए एक भी पैसे का इंतजाम नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान भी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल में आकर घोषणा की थी कि हिमाचल में 70 नेशनल हाईवे बनाए जाएंगे लेकिन 5 साल बीत जाने के बावजूद भी एक भी नेशनल हाईवे हिमाचल में नहीं बना। उन्होंने कहा कि इसी तरह अब जो घोषणाएं वर्तमान सरकार के मंत्रियों द्वारा की जा रही है वह मात्र चुनावी घोषणाएं हैं। इनमें ना तो बजट का प्रावधान है और ना ही यह घोषणाएं पूरी होने वाली है।

 उन्होंने कहा कि वर्तमान मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के माध्यम से घोषणा करवाई थी कि
दधोल लंजटा कुठेडा नेशनल हाईवे बनाया जाएगा लेकिन यह भी घोषणा ही रही इस सड़क पर आज तक एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया है। नेशनल हाईवे की बात तो दूर नहीं यहां तो सड़क पर एक भी राशि व्यय नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ठगबाजी करना भाजपा का चरित्र है हर बार चुनाव के समय झूठ बोलकर जनता को बरगलाने की कोशिश की जाती है ।जबकि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं होता ।

उन्होंने कहा कि इस पुल की घोषणा मंत्री ने की है उसके लिए फूटी कौड़ी भी नहीं आई है ।उसी तरह की घोषणा है जैसे इनके केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। उन्होंने जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें जब सरकार ने ठेकेदारों को पूरा भुगतान कर दिया है तो वह जनता से पैसे क्यों ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि पाइप लगाने के और पर लगाने के पैसे वसूले जा रहे हैं वहीं जो पाइप में बिछाई जा रही हैं उनको जमीन में भी नहीं गाड़ा जा रहा और वह खुले में रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार का गठन होने के बाद भाजपा के हर भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाएगी

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad