घुमारवीं - 16 वर्षीय किशोर ने उठाया इतना बड़ा कदम, जहरीली वस्तु का किया सेवन,मौत
घुमारवीं,9 अगस्त -कहलूर न्यूज़
गाँव कटोह के एक किशोर की जहरीली वस्तु का सेवन करने पर मौत हो गई,जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले डी ए वी कलौनी में रहने वाले एक किशोर ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया ,परिजन उसे ईलाज हेतु टांडा मेडिकल कालेज लेकर गए ,जहां चिकितशक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मंगलवार को पुलिस चौकी टाडां जिला कागडा से थाना पर सूचना प्राप्त हुई, कि अभिषेक पुत्र जोगिन्द्र सिंह गांव कटोह डाकघर त्रिफालघाट समैला तहसिल बलद्वाडा जिला मण्डी उम्र 16 ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है ,और यह किशोर D A V कलौनी घुमारवीं में रहता था।
जिसका पोस्टमार्टम करवाने हेतु थाना घुमारवीं से टीम टांडा चली गई है। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है। वही किशोर की मौत से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं, कि 16 साल के युवक ने क्यों यह कदम उठाया।