भराड़ी- शराब उधार देने से मना करने पर पीटा सेल्जमैन, मामला दर्ज ।
*भराड़ी,13अगस्त
गांव छाड़ल तलवाड़ा के एक व्यक्ति ने मारपीट करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। भराड़ी पुलिस ने आई.पी.सी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने बताया कि वह शराब के ठेका भराड़ी में बतौर सेल्जमैन काम करता है। गत शुक्रवार को सुबह गाँव चलालड़ू का एक व्यक्ति ठेके पर आया,और मुझसे एक पौवा उधार माँगने लगा । जिस पर मैंने उसे उधार देने से इन्कार कर दिया,और फिर व्यक्ति वहाँ से चला गया । दोपहर को मुझे बाड़ा दाघट में हमारे दूसरे ठेके के सेल्जमैन ने फोन करके बताया कि मेरी तबियत खराब हो गई है,जिस पर मैंने भराड़ी में एक अन्य सेल्समैन को रख कर, बाड़ा-,दाघट के ठेके पर आ गया।
दोपहर बाद जब मैं दुकान पर बैठा था,और बीमार सेल्जमैन अन्दर सोया हुआ था तो,गाँव चलालडू का वही व्यक्ति शराब पीकर के दुकान पर आया और एक दम अन्दर आकर मुझे गले से पकड़ कर मारपीट करने लग पड़ा,और कहा कि तू बड़ा सेल्जमैन बनता है,मुझे शराब उधार देने से मना करता है । उसने मुझे दो-तीन मुक्के माथे व बाँई आँख पर मारे और एक दम वहां से भाग गया उसकी मार-पीट से मुझे सिर आंख पर चोटें आई है।
सेल्जमैन की शिकायत पर भराड़ी थाना में आई.पी.सी की धारा 451,323 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है।