मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवी स्कूल में डेढ़ करोड़ की लागत से बने अतिरिक्त भवन का किया उद्घाटन
Type Here to Get Search Results !

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवी स्कूल में डेढ़ करोड़ की लागत से बने अतिरिक्त भवन का किया उद्घाटन

Views

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवी स्कूल  में डेढ़ करोड़ की लागत से बने अतिरिक्त भवन का किया उद्घाटन

घुमारवीं - कहलूर न्यूज़


 मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवी स्कूल  में डेढ़ करोड़ की लागत से बने अतिरिक्त भवन का किया उद्घाटन

ग्राम पंचायत दधोल में 46 लाख से निर्मित पशु औषधालय भवन व 16 लाख की लागत से बने कोटरी गांव के फुटब्रिज का उद्घाटन

बिलासपुर 27 अगस्त-
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला घुमारवी में चार दिवसीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के पश्चात स्कूल परिसर में डेढ करोड़  की लागत से बने आठ कमरों के अतिरिक्त भवन का विधिवत उद्घाटन किया।


उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा, तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। खेलो से जल्दी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल प्रशासन को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 14 विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें  68 स्कूलों के 888 छात्राएं भाग ले रही हैं।


इसके उपरांत राजेन्द्र गर्ग ने ग्राम पंचायत दधोल में 46 लाख से निर्मित पशु औषधालय भवन व परिसर का किया उद्घाटन करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस औषधालय के बनने से क्षेत्र की 5 पंचायतों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त जल्द ही शिर खड्ड पर बनने वाली पेयजल योजना से इन पंचायतों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। 

उन्होंने लोगो को ललसा और कोटला पंचायत के किसानों से  प्रेरणा लेने की अपील की जिन्होंने एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक स्तर पर अपनी जमीन देकर अपनी आमदनी को दुगनी करने में सक्षम हुए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के निचले क्षेत्रों में लोगों को बागवानी की ओर ले जाने के लिए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना चलाई गई है जिसमें सामुदायिक स्तर पर जमीन देने पर किसानों को बीज से बाजार की अवधारणा के आधार पर बागवानी का विकास किया जा रहा हैं। एचपी शिवा परियोजना का लक्ष्य अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को बागवानी से जोड़ना है और बागवानों को नए बाग विकसित करने के लिए उपयुक्त पौधे से लेकर बड़े पैमाने पर विपणन तक की सहायता और सुविधाएं प्रदान की जा रही है।


उन्होंने बताया कि किसानों के खेतों में पशुओं और जंगली जानवरों से  रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत स्तर पर सौर ऊर्जा चलित बाड़ लगाने के लिए 80 प्रतिशत व सामुदायिक स्तर पर 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।

 व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर कांटेदार तार अथवा चेन लिक बाड़ लगाने के लिए 50 प्रतिशत तथा कंपोजिट बाड़ पर 70 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। इस अवसर पर उन्होंने पशु औषधालय के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाली भंडारू देवी, प्रेमा राम शर्मा और रामलाल शर्मा को शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। इसके उपरांत मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रोपडी पंचायत को जोड़ने वाली लगभग 16 लाख रूपये की लागत से बनी पैदल चलने वाली पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन रमेश ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष जोरावर सिंह, मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, पंचायत प्रधान कंचन शर्मा, प्रधान कोटरी अनीता देवी, उपप्रधान दीप सिंह पटियाल, बीडीसी सदस्य चमन शर्मा, वार्ड मेंबर वनीता देवी हेमलता देवी, गोमती देवी, शैलेंद्र उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ विपिन चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad