मेरे मकान की तत्काल हो हिफाजत --नंदलाल
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत रोहिणा के नंदलाल ने अपने मकान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है । बताते चलें कि गत बरसात में उसके मकान को काफी नुकसान पहुंचा था । नंदलाल ने बताया कि गत दिन हुई तेज बरसात के चलते उसका मकान गिरने के कगार पर पहुंच गया है तथा कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है । उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि उनके मकान के चारों ओर सुरक्षा दीवार लगाई जाए तथा अति शीघ्र मकान को सुरक्षा प्रदान की जाए ।आज शुक्रवार को नायब तहसीलदार हरलोग ओमप्रकाश ने भी नंदलाल के मकान का मुआयना किया तथा अति शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
उधर ग्राम पंचायत रोहिणा प्रधान देवराज उप प्रधान रोशन लाल ने भी उसके मकान का निरीक्षण किया तथा प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा उसकी भूमि जो तेज बरसात के चलते सुरक्षा व मकान को भी खतरा बना हुआ है उसके लिए अति शीघ्र सुरक्षा दीवार बनाई जाए ।