राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी घुमारवीं मंडल के तहत आने वाली हर पंचायत में कर रही जनसंपर्क अभियान
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
चुनाव आयोग द्वारा पार्टी का नाम घोषित होने के बाद पूरे प्रदेश में पार्टी घर घर पहुंचकर अपनी नीतियों से अवगत करवा रही है ,उसी कड़ी में घुमारवीं विधान सभा के हर कोने में पार्टी कार्यकर्ता पार्टी किस उद्देश्य को लेकर कार्य करेगी उस बारे प्रचार कर रही है ,पार्टी ज़िला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने बताया कि संगठन के रूप में सरकार से समानता के हक के लिए मांग की ,आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने की मांग की परतुं सरकार द्वारा हर बार गुमराह किया ,अतः पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के आह्वान पर प्रदेश की 68 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद व चुनाव आयोग द्वारा पार्टी पंजीकरण हो जाने के उपरांत अब सक्रियता बढ़ चुकी है।
योगेश ठाकुर ने बताया सरकार ने हर बार झूठा सगुफ़ा देकर गुमराह करने की कोशिश की परतुं अब विधानसभा में चुनावी रण में देवभूमि राष्ट्रीय पार्टी भी प्रत्याशी उतारेगी व इन नेताओं को इनकी ज़मीनी हक्कीत के बारे में बताएगी।उन्होंने बताया कि पार्टी प्रचार का एक चरण घुमारवीं विधानसभा में पूरा हो चुका है जिसमे जनता का आपर जनसमर्थन मिल रहा है।उन्होंने बताया जल्द ही प्रचार का दूसरा चरण भी शुरू होने वाला है ,जिसमे सरकार की कथनी व करनी के बारे में आमजनमानस को अवगत करवाया जाएगा।