बर्थडे से 11 दिन पहले मौतः बिलासपुर की सीर खड्ड में डूबे 2 युवकों के शव गोबिंद सागर झील से मिले
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सीर खड्ड में डूबे दो युवकों के शव 48 घंटे बाद गोबिंद सागर झील से बरामद हुए हैं. दोनों के शव घटनास्थल से 15 किमी दूर बलघाड़ नामक पंचायत से मिले हैं.
सर्च टीम ने दोनों के शवों को पानी से निकला है और कब्जे में लिया है. इससे पहले, 16 अगस्त को दोनों के कपड़े और मोबाइल फोन झील के किनारे पर मिले थे, जिसके बाद आशंका जताई गई थी कि दोनों झील में डूब गए हैं.
ये दोनों युवक सीर खड्ड में डूब गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. दोनों युवकों को ढूंढने के लिए ऊना से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी. 16 वर्षीय अमन 12वीं क्लास का छात्र था और निशांत कुमार (18) आईटीआई बरठीं में पढ़ता था.
निशांत अपने माता पिता का एकमात्र बेटा था और उसकी तीन बहनें हैं, जिनका विवाह हो चुका है. निशांत का 29 अगस्त को जन्मदिन था, मगर इससे पहले ही कुदरत ने उसे, उसके माता-पिता से छीन लिया.
अमन के भाई अखिल ने बताया कि अमन और निशांत घूमते हुए सीरखड्ड गए थे. बाद में दोनों लापता हो गए थे. इससे पहले बुधवार को जेसीबी के जरिये खड्ड के पानी का कटाव किया गया था, ताकि दोनों युवकों का कुछ पता चल सके. निशांत के पिता और ताऊ का कहना है कि निशांत को तैरना नहीं आता था.
पिता की हो चुकी है मौत: बता दें कि एक युवक के पिता टैक्सी ड्राइवर थे और कुछ समय पहले ही पिता की मौत हो चुकी है. अमन अपनी नानी के पास रहता था. साथ ही उसका परिवार मेहनत मजदूरी करता है. पिता की मौत के बाद अब मां का इकलौता सहारा भी परिवार से छिन गया है.