भराड़ी - घर में घुसा बारिश का पानी, सड़क पर जलभराव
भराड़ी - रजनीश धीमान
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत मरहाणा के गांव मिहाड़ा बुसाड़ में दुनी चंद वर्मा के घर में बुधवार रात को हुई भारी बारिश के चलते सारे घर में पानी भर गया । जिसके चलते परिवार के लोगों को रात में उठना पड़ा और मकान के अंदर पानी घुसने का कारण पता चला । तो वह लदरौर भराड़ी दधोल सड़क कार्य के चलते मकान के पास पुली बंद पड़ी हुई थी और सड़क पर पानी का इतना बहाव था कि उनके आंगन समेत मकान की निचली मंजिल में चार कमरों , एक गैलरी और एक बरामदे में पानी भर गया ।
दुनी चंद वर्मा ने बताया कि जब वे 4 बजे के करीब उठे । तो उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर पानी भर रहा है । उन्होंने परिवार के लोगों को उठाया और सभी ने मिलकर पानी को निकालने की कोशिश की । लेकिन पानी बाहर नहीं निकल रहा था । क्योंकि आंगन के बाहर निर्माणाधीन सड़क की पुली बंद पड़ी थी । जिसकी वजह से पानी इकट्ठा हो गया और आंगन से होता हुआ कमरों में घुस गया ।
जिसके चलते संबंधित विभाग से बात की गई और उन्होंने सुबह जेसीबी भेज कर पुली को खोला और पानी की निकासी हो गई । घर के अंदर रखा हुआ सामान गीला हो गया और बड़ा नुकसान होने से बचाव ही रहा ।इस विषय को लेकर कम्पनी अधिकारी मनोहर लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य चलने की वजह से मिट्टी एकत्रित हो गयी थी ,व रात को लगातार बारिश के चलते पानी निकासी की के लिए जगह नहीं थी जिसके चलते जलभराव हो गया था ,सुबह ही जेसीबी मशीन भेजकर पानी निकासी करवा दी गयी है ,उन्होंने कहा कि आमजनमानस को भविष्य में ये दिक्कत ना आये इसका ध्यान रखा जाएगा।