बिलासपुर की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से 41 ग्राम अफीम की बरामद
बिलासपुर की एसआईयू की टीम प्रभारी नरेन्द्र कौंडल की अगवाई मैं टीम प्रवीण कुमारी , राजेश कुमार ,राकेश कुमार व सुनील कुमार के साथ गस्त करते हुए विनायक घाट पहुंचे तो मंजोत रास्ते पर एक व्यक्ति पुलिस की टीम को देख कर घबरा गया
ओर रास्ते के किनारे पर एक लिफाफा फैंक दिया ओर भागने लगा लेकिन टीम ने उसे वंही पकड़ लिया गया ओर लिफाफे को चेक किया गया तो उससे अफीम बरामद हुई जब बजन किया गया तो 41ग्राम पाई गई आरोपी की पहचान गोपाल दास निवासी बाल पलांगरी स्योहला के रूप मे हुई है वंही नमहोल चौकी के द्वारा आगामी कार्रवाई अमल मैं लाई जा रही है व थाना बरमाणा के अंतर्गत धारा 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।