घुमारवीं - महिला ने दर्ज करवाए बयान , तीन युवकों पर है दुराचार का आरोप
:
घुमारवीं थाना क्षेत्र के गाँव की एक महिला ने उसके साथ दुराचार करने का आरोप कुछ युवकों पर लगाया है,पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के साथ थाना में शिकायत दी,कि बीते 8 नवंबर को मैं दो युवकों जो कि ऋषिकेश के रहने वाले हैं,उन्होने घुमारवीं मुझे फोन करके बुलाया था,और वह मुझे बहला–फुसला कर अपने साथ बिलासपुर ले गए,उसके बाद इन दोनों ने मुझे एक कमरे में बन्द कर दिया और मेरे साथ उन्होने मेरी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार किया और उसके बाद मुझे जान से मारने की धमकिया देने लगे,और मेरे अश्लील विडियों बनाए,इन्होंने मुझे तीन दिन तक एक कमरे में बन्द रखा।
पीड़िता ने बताया कि ये दोनों युवक उसे अपने साथ बस स्टैड बिलासपुर ले गए, वहां पर हरियाणा राज्य के एक युवक के साथ उसे मिलवाया, युवक ने उसे कोई गोली खिला दी,और अपने साथ बस में अंबाला ले गया। पीड़िता ने बताया कि उस युवक ने भी तीन महीने तक उसके साथ जबरदस्ती की और उसका बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि उसने एक दिन मौका देखकर अपने पति को इसकी सूचना दी,उसके पति ने थाना घुमारवीं को इसकी सूचना दी, महिला ने बताया कि,घुमारवीं पुलिस के साथ मेरा पति हरियाणा (अम्बाला)आया और मुझे अपने साथ घुमारवीं थाना ले आए।
पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर आई.पी. सी की धारा 328,342,356,376,506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही की जा रही हैं।
मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है,उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और छानबीन की जा रही हैं।