शिमला: जेईई मेन में 99.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणी पराशर ने छात्राओं में हासिल किया प्रथम स्थान
शिमला:-
जेईई मेन में 99.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिमला की वाणी पराशर ने छात्राओं में प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। वाणी ने शिमला के हिल ग्रोव स्कूल से जमा दो तक की शिक्षा हासिल की है। वहीं, एस्पायर कोचिंग संस्थान से प्रशिक्षण लिया।
वाणी ने बताया कि उसके पिता ठेकेदार हैं व माता शिक्षिका हैं। घर, स्कूल से लेकर कोचिंग संस्थान में शिक्षा का बेहतर माहौल मिला। जिसके कारण ही सफलता हासिल की है। वाणी ने बताया कि प्रतिदिन 10 से 12 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती थी। वाणी ने बताया की अधिक नहीं बल्कि नियमित पढ़ाई ही सफलता का मूलमंत्र रहा हैं।
जेईई मेन में कार्तिक दीवान अच्छा प्रदर्शन
वहीं, शिमला के कार्तिक दीवान ने भी जेईई मेन में अच्छा प्रदर्शन किया है। कार्तिक के पिता और माता आइजीएमसी शिमला में डाक्टर हैं। दोनों ने कार्तिक की उपलब्धि पर खुशी जताई है। पिता डा. योगेश दीवान और माता डा. दीपा दीवान ने बताया कि बच्चों की जो इच्छा है, उन्हें उसी पर आगे चलने में सहयोग कर रहे हैं। बता दे की कार्तिक के भाई भी इससे पहले जेईई उत्तीर्ण कर चुके हैं।