जीप ने मारी बुलेट को टक्कर ; हादसे में 2 युवकों की मौत
हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर में चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनोटू के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक जीप ने बुलेट बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने घर के इकलौते चिराग थे। ऐसे में उनकी मौत परिजनों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनोटू गैस एजेंसी के स्टोर के समीप देर रात करीब 2:30 बजे के आसपास एक जीप और बुलेट की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।