तरघेल के पास 10 फुट नीचे खेत मे गिरी आल्टो कार
भराड़ी - कहलूर नन्यूज़
गाँव तरघेल के पास एक आल्टो कार सड़क से करीब 10 फुट नीचे खेतो में गिर गई,जिससे कार में सवार लोगो को चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर वीरवार शाम के समय एक कार हमीरपुर की तरफ से आ रही थी,तरघेल बस स्टॉप से थोड़ा आगे यह कार अन्यत्रित होकर नीचे खेतो में जा गिरी,जिससे कार में सवार महिला और व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं,
स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया और 108 के माध्यम से भोटा से आई एम्बुलेंस में भोटा ले जाया गया। बताया जा रहा है कि महिला को सांप ने काटा था जिसका ईलाज करवाने के बाद यह अपने घर रैली जजरी जा रहे थे।