भराड़ी - देश मे बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस हुई उग्र, बम्म में किया जोरदार प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - देश मे बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस हुई उग्र, बम्म में किया जोरदार प्रदर्शन

Views

भराड़ी - देश मे  बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस हुई उग्र, बम्म  में किया जोरदार प्रदर्शन

भराड़ी - कहलूर न्यूज़

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में 
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 5 अगस्त 2022 को देशव्यापी व राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने यह विरोध मार्च सलाओं से शुरू हुआ कर बम में इसका समापन किया गया। इस मार्च में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मार्च के समापन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है लेकिन सरकार का ध्यान अपने राजनीतिक विरोधियों को झूठे मामलों में फंसाने पर लगा हुआ है जिसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है 

उन्होने कहा कि आज देश मंहगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह से त्रस्त है लेकिन वितमंत्री संसद में बयान दे रही है कि देश में मंहगाई ही नहीं है । उन्होने स्थानीय मंत्री पर बरसते हुए कहा कि उनका ध्यान घुमारवीं की जनता की समस्याओं पर नहीं है उल्टा अपने पूंजीपति साथियों का विकास करवाने में ज्यादा है । आज घुमारवीं में स्वस्थय व बिजली पानी व सड़क की सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है तथा ये विभाग भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं 

उन्होने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आम जनता की जंग तब तक सड़कों पर लड़ता रहेगा जब तक इस सरकार को उखाड़ कर फैंक नहीं दिया जाता। उन्होने कहा कि अब मंत्री महोदय अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री से घुमारवीं में बिना बजट की झूठी घोषणाएं करवा रहे हैं। लेकिन अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है इस अवसर पर जगदेव सिंह, करतार चौधरी, राजेश ठाकुर, नीलम शर्मा, पवना शर्मा, श्रेष्ठा, कविता, कौशल्या, सरोज, राहुल, नितिन, आजाद चंद, राजेन्द्र भारद्वाज, अजय ठाकुर, राकेश, प्रकाश, बलदेव रत्न, संजीव, मनोहर, , श्याम, विनोद, पवन, हेम राज, केहर सिंह, पुरुषोत्तम, जगरनाथ, विरेन्द्र, दलेल, आशीष, रोहित, सुरेन्द्र, कै. चम्बेल, कै. पवन, कर्नल नरेशआदि उपस्थित थे
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad