Mobile Blast: स्कूटर चला रहे थे कमलेश, जेब में फटा मोबाइल, टांग झुलसी, मची अफरातफरी
बस स्टैंड मंडी के बाहर बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब स्कूटर पर जा रहे व्यक्ति की जेब में मोबाइल फट गया। यह घटना सौली खड्ड औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले कमलेश गोयल के साथ घटी। कमलेश ने बताया कि जब वह बस स्टैंड से घर की ओर जा रहे थे। तभी बस अड्डे के निकासी द्वार के पास पहुंचते ही उनकी जेब में धमाका हुआ और पेंट में आग लग गई।
वह जोर से चिल्लाए और स्कूटर को एक तरफ फेंक कर पास के पुलिस बूथ में घुस गए। उन्होंने जेब से जलता हुआ मोबाइल बाहर फेंका। कमलेश गोयल ने बताया कि वहां उस समय ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी ने बेहद तत्परता दिखाकर उनकी मदद की।
उस समय वहां लोगों का तांता लग गया। कमलेश ने बताया कि मोबाइल पूरी तरह जल गया। जेब का कपड़ा जल जाने से टांग भी झुलस गई। कमलेश ने फोन दो साल पहले लिया था। एक दम से मोबाइल के गर्म होने तथा आग लगने से वे बुरी तरह से घबरा गए थे।