पुलिस भर्ती के लिए 25 से 27 जुलाई तक जांचे जाएंगे दस्तावेज
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले जिले के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 25 से 27 जुलाई तक पुलिस लाइन लखनपुर में होगी। पुलिस विभाग की ओर से गठित टीमें लिखित परीक्षा पास करने वाले 646 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करेंगी।
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया में पुरुष आरक्षी के लिए 490, महिला आरक्षी के लिए 147 और पुरुष चालक के लिए नौ अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके बाद अंतिम मूल्यांकन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिले में 74 पदों को भरने के लिए यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अभ्यर्थियों को सुबह 8:00 बजे पुलिस लाइन लखनपुर पहुंचना होगा। जिले में 52 पुरुष आरक्षी, 17 महिला आरक्षी और पांच पद चालकों के भरे जाने हैं। इसके लिए तीन जुलाई को दोबारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 3,907 अभ्यर्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित की थी। इसमें से 646 ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इस बार बिलासपुर जिले की मेरिट 61 अंक तक गई है।
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार ने बताया कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दस्तावेज मूल्यांकन के लिए एडमिट कार्ड भेजे जा रहे हैं। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड को प्रिंट करवाकर साथ लाना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी का हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है। अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेज साथ लेकर आएं। इसके साथ ही अभ्यर्थी को अपने साथ एक पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट हैं, वे सभी खेल विभाग से वेरिफाई होने चाहिए। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के मूल्यांकन के दौरान कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करनी होगी। मास्क और सैनिटाइजर लाना होगा।