रोगों से बचने और नशे से मुक्त रहने के लिए आई टी आई भराड़ी ने निकाली जागरूकता रैली
Type Here to Get Search Results !

रोगों से बचने और नशे से मुक्त रहने के लिए आई टी आई भराड़ी ने निकाली जागरूकता रैली

Views

रोगों  से बचने और नशे से मुक्त रहने के लिए  आई टी आई भराड़ी   ने निकाली जागरूकता रैली

भराड़ी - रजनीश धीमान

स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले सरकारी आई टी आई भराड़ी में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा के आदेशानुसार आई टी आई के प्रिंसिपल राजीव कुमार की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य एवं भलाई दिवस मनाया गया। इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल ने आई टी आई के बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक , मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। चन्देल ने कहा कि किशोरावस्था संवेदनशील अवस्था होती है इस अवस्था मे बच्चा अच्छे की तरफ भी जाता है और बुरे की तरफ भी । उन्होंने कहा कि जो बच्चा अच्छी संगत करता है वह उच्च स्थान पर पहुँच जाता है और जो बुरी संगत करता है वह नशेड़ी या अपराधी भी बन जाते है।

 चन्देल ने बताया कि ज्यादातर युवा आज कल बुरी संगत में जाकर नशे के शिकारी हो रहे है । चाहे वह नशा बीड़ी, सिगरेट, शराब,भांग, गुटका खैनी , चिटा, दवाइयों के माध्यम से, या इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने की बात हो आज के 85 प्रतिशत से ज्यादा युवा नशे के चपेट में आ गए है। और नशा करने वाले व्यक्तियों को ज्यादातर मुँह का कैंसर, फेफड़ो का कैंसर,लिवर का कैंसर, हृदय रोग अधिक मात्रा में होता है। उन्होंने बताया कि जो आए दिन अपराध, बलात्कार, दुर्घटनाएं, चोरियां बढ़ रही है वह सब नशे के शिकारी लोग कर रहे है।क्योंकि नशा करने से उनका दिमाग स्थिर नही होता। चन्देल ने बच्चों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी। क्योंकि किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होने पर युवाओं को सन्तुलित भोजन की जरूरत होती है जिसमे बिभिन्न प्रकार के पोषक तत्त्व हो। ताकि शारीरिक रूप से स्वास्थ रहे। 

उन्होंने बताया कि किशोरावस्था मे बच्चे आवश्यकता से कम पोषण लेने के कारण बच्चे में कुपोषण, कम बजन, खून की कमी अधिक मात्रा में पाई जा रही है। इस दिवस पर आई टी आई को बच्चों की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर रिया , द्वितीय स्थान पर विशाल कुमार व तृतीय स्थान पर भावना रही । 

भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इनाम दिए गए। इस दिवस पर डॉ रितिक ने बच्चों को नशे से दूर रहने औऱ नशे दुष्प्रभाव के बारे में अन्य लोगो को जागरूक करने की सलाह दी। तथा सन्तुलित आहार लेकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। और सुबह शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी।इस दिवस पर डॉ रितिक के नेतृत्व में आई टी आई के 63 बच्चों के खून की जांच की गई। जिसमे से 5 बच्चों की खून की मात्रा नार्मल रेंज से कम पाई गई। इस दिवस पर स्कूल की किशोरियों को आयरन की गोलियां भी दी गई । 

और आई टी आई के सभी बच्चों के बजन और लम्बाई की भी जांच की गईं। इस दिवस पर भराड़ी बाजार में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में रैली भी निकाली गई। इस अवसर डॉ रितिक , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंजना चौहान , सीएचओ कल्पना शर्मा,ओलैब टेक्निशन आशीष कुमार, फार्मासिस्ट कुसम कुमारी, आध्यपक विनोद कुमार, प्रेम चंद, किरण कुमारी, सुषमा, मनुवाला, संजीव कुमार, निशा चन्देल, प्रवीण कुमार, बलवंत सिंह, सपना कुमारी .आशा कार्यकर्ता सुषमा कुमारी, नीलम कुमारी और 57 बच्चे उपस्थित थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad