महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रही प्रयास संस्था, केंद्रीय सूचना प्रसारण खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर महिलाओं के सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था के माध्यम कर रही वेलनेस कार्यक्रम।
भराड़ी - रजनीश धीमान
केंद्रीय सूचना प्रसारण ,खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन में महिलाओं को सशक्तिकरण व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था द्वारा चालीस दिन का ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत गतवाड़ के गांव लढयाणी में चल रहा था । जिसमे लगभग सात पंचायतों की लगभग सौ महिलाओं व युवतियों ने प्रशिक्षण हासिल किया।
विदाई कार्यक्रम में घुमारवीं के प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश चोपड़ा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और समाजसेवी डॉ रितिक शर्मा व स्थानीय पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे । गतवाड़ पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा ने कार्यक्रम को ग्राम पंचायत गतवाड़ में करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया व समस्त पंचायतों की महिलाओं का इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर स्वागत किया । इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाना केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच को दर्शाता है । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था के माध्यम से यह प्रशिक्षण शिविर करवाया गया । ताकि महिलाओं की आर्थिकी मजबूत बन सके।
प्रशिक्षक कमलजीत कौर ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन सभी महिलाओं व युवतियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी और सभी लोगों का काफी सहयोग रहा । ग्रामीण स्तर पर महिलाएं अपना काम भी शुरू कर सकती हैं । इस मौके पर सभी पंचायतों से आई हुई प्रशिक्षु महिलाओं ने गीत प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता व म्यूजिकल चेयर रेस में भाग लिया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सराहनीय प्रस्तुतियां पेश की इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ की महिलाएं प्रथम स्थान पर रही और ग्राम पंचायत भखेड़ा भोरंज द्वितीय स्थान व बम व कोट पंचायत की महिलाएं तीसरे स्थान पर रही ।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि राकेश चोपड़ा ने महिलाओं को हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कहा और प्रशिक्षण में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी का भरपूर लाभ लेने के लिए कहा । इस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सूचना प्रसारण खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा इन प्रशिक्षित महिलाओं व युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।
इस मौके पर डॉ रितिक शर्मा, कौशल्या देवी , इंदु बाला , कविता,अंजूकंचन शर्मा , गीता देवी , सुनीता देवी , आदिति , सुमन कुमारी , प्रवीन लता , कांता देवी , कमला देवी , कुसुमलता , निर्मला देवी , माया , मधु , पारुल , सोनू , पलक , ममता , वनीता , नीलम कुमारी , रमा , हीना , संतोष , नमिता , रंजना देवी , पिंकी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहे