भराड़ी - सर्वसम्मति से हुआ अजमेरपुर मेला कमेटी का चयन,मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने रखा आय व्यय का व्योरा
भराड़ी - रजनीश धीमान
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भराड़ी में मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में अजमेर पुर ग्रीष्मोत्सव मेले के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।इस बैठक में पिछले मेले की आय व्यय का ब्यौरा सभी के समक्ष रखा गया मेले के विस्तार को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने बताया कि सभी सदस्यों को इस बैठक के लिए सूचना दी गयी थी ताकि कमेटी के गठन व आय व्यय के व्योरे को लेकर विस्तृत चर्चा की जा सके व अगले वर्ष मेले को किस तरह से और ज्यादा विस्तार में लाना है इस बारे भी चर्चा की जा सके।
बैठक में कमेटी के गठन को लेकर पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए करतार सिंह चौधरी ,उप प्रधान पद के लिए ख्याली राम सचिव पद के लिए डॉ जगदीश चन्द्र ,कोषाध्यक्ष सोहन लाल को चुना गया।सांस्कृतिक कमेटी प्रमुख अजय शर्मा, रंजीव चौधरी ,रितिक शर्मा को चुना गया।मीडिया प्रमुख रजनीश धीमान को चुना गया ।दीवाना राम चौधरी व राकेश चोपड़ा को सरंक्षक के रूप में चुना गया।हेमराज ठाकुर को दंगल कमेटी प्रमुख की जिम्मेवारी सौपीं गई।
सभी फाउंडर मेम्बर व वरिष्ठ सदस्यों को कमेटी सलाहाकार के तौर जिम्मेवारी दी गयी।इस मौके पर कमेटी के सदस्य अमीचंद सोनी, राकेश चपोड़ा, राजेश ठाकुर , नन्द लाल, राज कुमार , हेमराज, दीवना राम चौधरी, आजाद वर्मा, जगरनाथ शर्मा, सोहन लाल , जयपाल विशेष रुप से उपस्थित रहे ।