प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डू साहानी में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई
घुमारवीं - रजनीश धीमान
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डू साहानी में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। रोगी कल्याण समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डू सहानी की सचिव डॉ पारुल सेठी ने बताया कि समिति के पास वर्ष 2021-22 में 81,186 रुपये थे जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रख रखवा और लोगो की अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए 40,720 रुपये खर्च किए गए।
खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो की सुविधा के लिए फर्नीचर, आपातकालीन दवाई खरीदना, बिजली पानी के बिलों के खर्चे, आटोक्लेव , प्रिंटर, खरीदने का प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी ने वर्ष 2022 -23 को 2,09000 रुपये खर्च करने की अनुमति दी। इस बैठक में पारुल सेठी, खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल, बीपीएम शिखा शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार,सुमन कुमार फार्मासिस्ट, प्रेम लता मिड वाइफ,कल्पना वार्ड सदस्य उपस्थित थे।