घण्डालवीं महाविद्यालय में दस जुलाई से प्रारंभ होगी प्रवेश प्रक्रिया
Type Here to Get Search Results !

घण्डालवीं महाविद्यालय में दस जुलाई से प्रारंभ होगी प्रवेश प्रक्रिया

Views


घण्डालवीं महाविद्यालय में दस जुलाई से प्रारंभ होगी प्रवेश प्रक्रिया 

भराड़ी - कहलूर न्यूज़

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में खोले गए राजकीय महाविद्यालय घण्डाल़वीं में दस जुलाई 2022 से सत्र 2022-223 लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। हाल ही में इस नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने कहा कि इस वर्ष केवल बीए तथा बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो.पीएल जनेऊ महाविद्यालय तथा प्रवेश प्रक्रिया के प्रभारी होंगे। 


प्रो.रामकृष्ण ने कहा कि नये विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्राध्यापकों की समितियों का गठन किया जा चुका है है तथा प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी दस से बीस जुलाई तक बीए एवं बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय प्रैस समिति के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी कार्य दिवस पर सुबह दस बजे से दो बजे दोपहर तक महाविद्यालय से प्रवेश प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 9816146515 तथा 9817012453 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad