गांव रोपा की सडक़ बनी तालाब ,बढ़ी लोगों की परेशानी
घुमारवी- कहलूर न्यूज़
प्रदेश सरकार विकास कार्यो की वाहवाही लूटने में नेता लोग आम जनता को गुमराह कर रहे है। जब कि जमीनी हकीकत देखी जाए तो बहुत बुरा हाल है। ऐसा ही देखने मे ग्राम पंचायत पनोह के गांव रोपा में सड़क गड्डो में तब्दील हो गई है। जो खड्ड की तरह बन गई है। जिसमें पैदल भी चलना नामुमकिन है। बरसात के कारण सड़क तलाब में तबदील ही गई है।
यह बात ग्रामीणो मे गनी मुहम्मद, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार, जगरनाथ, विनोद कुमार, रत्तन लाल आदि कई ग्रामीणों ने यह बात कही इन्होंने कहा कि सरकार के नेता लोग बड़े बड़े दावे करते है लेकिन असलियत कुछ और होती है। कंदरौर से घुमारवीं बायां रोपा, सारटी, टकरेडा, तरोंतड़ा, की जाने वाली सड़क रोपा के पास तलाब बनकर रह गया है। जिस पर कोई भी विभागीय अधिकारी कुछ नही कर रहा है। इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों व वाहनों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। इसके आस पास निर्माण हुए मकानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। और यही सड़क कही चौड़ी कर दी। और कही पर वैसे ही रहने दिया गया है
। जबकि इस सड़क को चौड़ा करने का अभियान एक वर्ष पहले से चल रहा है। लेकिन जो अभी भी पूरा नही किया गया है। केवल कागजो में पूरा कर दिया गया। धरातल में शून्य के बराबर है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से व प्रशासन विभाग से अपील की है कि उपरोक्त सड़क के खस्ता हाल को तुरंत सुधार किया जाए और इस सड़क पर जहाँ चौड़ाई कम है वहाँ पर सड़क को तुरंत प्रभाव से चौडा किया जाए ।