भराड़ी- 32 वर्ष के कार्यकाल के उपरांत प्रधानाचार्य पद से हुए सेवानिवृत्त चमन जसवाल , ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
भराड़ी -रजनीश
उपतहसील भराड़ी के तहत गांव भपराल के चमन जसवाल वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोगरी जिला मंडी से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए ।उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
प्रधानाचार्य चमन जसवाल की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी। समारोह में प्रधानाचार्य चमन जसवाल की धर्मपत्नी नीता जसवाल , पुत्र प्रांशु जसवाल, पुत्री डॉ श्रिया जसवाल मौजूद रहे ।
32 वर्ष 8 महीने 12 दिन का सेवाकाल पूरा होने पर वे अपने निवास स्थान भपराल पहुंचे , जहां उनका परिवार व सग संबंधियों ने उनका स्वागत किया गया । सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों को प्रीतिभोज भी करवाया , जिनमें दीपक जसवाल , सनी जसवाल ,शशि जसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।