चिट्टा तस्करो पर एस.आई.यू टीम का एक प्रहार,रोपड़ी चौक पर युवक से 3.90ग्राम चिट्टा बरामद
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार और एस पी एस आर राणा के दिशा निर्देशानुसार जिला बिलासपुर एस.आई.यू टीम प्रतिदिन नशा तशकरो की धर पकड़ की जा रही हैं, वही वीरवार को एस आई यू बिलासपुर टीम ने भराड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार एस.आई.यू टीम प्रभारी ए. एस. आई नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम अजय, राकेश ,अंकज वीरवार शाम के समय गस्त करते हुए डंगार से ढलोह की तरफ जा रहे थे, तभी जब टीम रोपड़ी चौक पर पहुँची तो एक व्यक्ति चौक पर खड़ा हुआ था जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और भागने लग गया और भागते समय उसने अपनी जेब से एक पूड़ी सड़क की नाली की तरफ फ़ेंकी और भाग गया पुलिस टीम ने थोड़ी दूरी उसे पकड़ लिया और फ़ेंकी हुई पूड़ी भी बरामद कर ली ।
जाँच करने पर पुड़ी के अंदर 3.90ग्राम चिट्टा बरामद हुआ । पुलिस थाना भराड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कारवाही में अमल में लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।