दो किलोमीटर पैदल चलकर भुलस्वाय पंचायत के तांथा गावँ में पहुंची सांसद स्वास्थ्य मोबाईल की टीम।
बरसात के चलते सड़क मार्ग खराब
संसदीय क्षेत्र के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए कृतसंकल्प सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से मिल रही सुविधा।
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए घर द्वारा सुविधा मिले इस सोच को लेकर हमीरपुर लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण खेल एवं युवा सेवाएं
मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच से लोकसभा क्षेत्र के हर गांव को सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य टीम पहुंच रही है ताकि लोगों को सही स्वास्थ्य लाभ मिल सके।इसी कड़ी में भारी बरसात के चलते गांव में बने कच्चे सम्पर्क मार्ग खराब हो चुके है व वहाँ पैदल जाकर ही सफर तय करना पड़ता है ।
ऐसा ही वाक्य घुमारवीं विधानसभा की भुलस्वाय पंचायत में सामने आया जब स्वास्थ्य टीम पंचायत तांथा गावँ में पहुंची तो गाड़ी न जाने की वजह से टीम को दो किलोमीटर पैदल सामान उठाकर जाना पड़ा ।टीम में डॉ रितिक शर्मा ,लैब टेक्नीशियन आशीष,कुसम लता संजीव सम्मलित थे।डॉ रितिक ने बताया कि जिस संकल्प को लेकर सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर चले है जिसमे हर गावँ के व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिले उसी के तहत टीम के साथ लोगों का स्वास्थ्य जांचा व उनको बरसात के मौसम में बचाव के तरीके भी बताए गए।