घुमारवीं कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 799 आवेदन
घुमारवीं -कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं में एडमिशन प्रोसेस के दौरान 799 बच्चों ने प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। 11 जुलाई से शुरू एडमिशन प्रक्रिया शुरू है। पोर्टल खुलते ही एडिमशन के लिए काफी संख्या में स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई किया। घुमारवीं कॉलेज में 799 के करीब छात्र छात्राओं ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। 19 जुलाई को करीब 600 आवेदन कॉलेज में पहुंच चुके थे। 20 जुलाई शाम तक कॉलेज में हर स्ट्रीम में 799 आवेदन आ गए हैं। इनमें बीकॉम के लिए 102, बीए के लिए 376 व बीएससी के लिए 274 बच्चों के आवेदन पहुंचे हैं। वहीं घंडालवीं में खुले नए कॉजेल में भी दाखिले के लिए 52 बच्चों ने आवेदन किया है। इसमें बीए के लिए 47, कॉमर्स के लिए 5 आवेदन आए हैं।
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार आवेदनों में कमी हैं। इसका कारण अभी तक सीबीएसई का रिजल्ट घोषित नहीं होना भी है। घुमारवीं कॉलेज के प्रिंसिपल राम कृष्ण का कहना है की पोर्टल खुलते ही काफी स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन अप्लाई किया है। विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशानुसार आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई थी। कॉलेज में एडमिशन मेरिट बेस पर होगा। प्रिंसिपल राम कृष्ण ने बताया कि 21 जुलाई को पहली मेरिट सूची निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आया है। रिजल्ट आने के बाद और आवेदन आ सकते हैं।