देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर 24 जुलाई को ग्राम पंचायत बरोटा व ग्राम पंचायत भपराल में सभाओं को करेंगे संबोधित।
देवभूमि जनहित पार्टी ज़िला बिलासपुर घुमारवीं मण्डल की ग्राम पंचायत बरोटा व ग्राम पंचायत भपराल में रविवार 24 जुलाई को देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर सभाओं को करेंगे संबोधित। यह जानकारी ज़िला महासचिव अजय व प्रदेश प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने देते हुए बताया कि घुमारवीं विधानसभा की दो पंचायतों में देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर जनता को संबोधित करेंगे ,उन्होंने बताया कि 24 जुलाई रविवार सुबह दस बजे ग्राम पंचायत बरोटा व दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत भपराल में सभाओं का आयोजन रखा गया है ,आर्थिक आधार पर आरक्षण , समानता ,स्वर्ण आयोग गठन करने को लेकर एक चलाई मुहिम को बढ़ावा देने के लिए इन सभाओं का आयोजन किया जा रहा है अतः उन्होंने समस्त इलाकावासियों को इन कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज करने की अपील की है।