वर्दी ख़रीद में सरकारी धन का दुरुपयोग : राजेश धर्माणी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत भी लाखों का घोटाला किया है। वह घुमारवीं में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा किअटल स्कूल वर्दी योजना के अन्तर्गत कक्षा पहली से बाहरवी को वर्दी उपलब्ध करवाने हेतु दो सालों (2019-20, 2020-21) के टेंडर किए गए जिसमें एल-वन फ़र्म मफतलाल इंडस्ट्रीज द्वारा दो साल वर्दियों की सप्लाई की गयी।
सप्लाई पूरी होने उपरांत वर्ष 2021-22 के लिए मफतलाल इंडस्ट्रीज द्वारा पुराने रेटों पर वर्दियाँ सप्लाई करने बारे शिक्षा विभाग को प्रतिवेदन दिया और विभाग द्वारा नया टेंडर न करते हुए मफतलाल इंडस्ट्रीज को एक साल का और काम करने का आदेश कर दिया हैरानी की बात तो यह है कि इस मामले में ना तो कोई टेंडर किया गया और ना ही किसी प्रकार की अधिसूचना निकाली गई सिर्फ एक व्यक्ति और एक फार्म को लाभ पहुंचाने के लिए लगभग 60 करोड़ रुपयों का ऑर्डर सीधे मफतलाल इंडस्ट्रीज को दे दिया।
उन्होंने कहा कि टेंडर के नियम एवं शर्तों में टेंडर को आगे एक्सटेंड करने बारे कोई प्रावधान नहीं था। बावजूद इसके विभाग द्वारा नया टेंडर नहीं किया ना ही रेट कम करने बारे कोई नेगोशीएशन की गई। जो कि यह दर्शाता है कि किस प्रकार एक निजी सप्लायर को नियमों को ताक में रखते हुए अनुचित लाभ पहुँचाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का जवाब दे कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि 60 करोड़ का काम बिना टेंडर किए, बिना मार्केट एक्सप्लोर किए पिछले सप्लायर को टेंडर एक्सटेंड करते हुए दे दिया गया।
धर्माणी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार वास्तव में घोटालों की सरकार बन गई है और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए कई नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार का गठन होने के बाद इन सभी मामलों की जांच करवाई जाएगी।