दादी ने फूट - फूट रो-कर लगाई अपने पोते के लिए न्याय की गुहार
झंडूता थाना के तहत समोह गांव में युवक की हत्या में परिवार को आपसी रंजिश की आशंका है । पुलिस ने मृतक के पिता के दो चचेरे भाइयों और उनकी पत्नियों सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है । वहीं मृतक के पिता ने भी अपने चचेरे भाइयों और परिवार के सदस्यों पर हत्या का शक जाहिर किया है । मृतक के पिता और चाचा बताया कि कुछ महीने पहले अंकित के साथ उनके चचेरे भाई की कहासुनी हुई थी । इसके बाद उन्होंने उसे धमकियां दी थीं । उन्होंने शक जाहिर किया कि अंकित की हत्या 14 जुलाई की रात को कर दी गई थी । उधर , मृतक अंकित के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है । मां , बहन और दादी बेसुध हैं ।
शुक्रवार को जब फॉरेंसिक टीम घर पर पहुंची तो दादी फूट - फूट रोने लगी और अपने पोते के लिए न्याय की गुहार लगाने लगी । वहीं , गांव के लोगों का उनके घर पर आना - जाना लगा रहा और लोग परिजनों को ढांढस बधाते रहे ग्रामीणों में भी इस तरह की निर्मम हत्या से आक्रोश है । ग्रामीण भी हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं । उधर , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है । जांच के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है । अन्वेषण व पूछताछ का कार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा की अध्यक्षता में बनी टीम करेगी । कॉल डिटेल , सीसीटीवी कैमरा , डंप डाटा विश्लेषण और तकनीकी सहायता के लिए उपमंडल पुलिस उप अधीक्षक घुमारवीं के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । फॉरेंसिक टीम ने शव की जांच कर हत्या के साक्ष्य जुटाए ।