14 जुलाई को मनाएगी संस्था 'उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह'
संस्था नवाजेगी घुमारवीं के होनहारो को बच्चो व उत्कृष्ट काम करने वाले लोगो को
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
घुमारवीं की अग्रणी समाज सेवी संस्था संस्कार सोसाइटी घुमारवीं 14 जुलाई को 'उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह' का आयोजन करने जा रही है ये निर्णय संस्था द्वारा विश्राम गृह घुमारवीं में हुई बैठक में लिया गया । संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घुमारवीं उपमंडल के स्कूलो के दसवीं और बाहरवी के बच्चों को सम्मानित किया जायेगा तथा इनके साथ दसवी और बाहरवी के मैरिट में गये जिला बिलासपुर के बच्चों को भी समान्नित किया जायेगा । इसके साथ साथ घुमारवीं के उन लोगो को भी सम्माननित किया जाएगा जिन्होंने किसी भी क्षेत्र उत्कृष्ठ काम किया हो वो चाहे कृषि, डेयरी फार्मिंग, स्पोर्ट्स, सेरीकल्चर ,आयुर्वेदा, शिक्षा, पत्रकारिता, एंटरप्रेन्योरशिप या अन्य किसी भी क्षेत्र में कार्य किया हो जिसका समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा हो ।
संस्था के अध्यक्ष कुंदन रतवान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ राजेश्वर चंदेल कुलपति डॉ वाई एस परमार बागवानी एवं तकनीकी विश्वविद्यालय नैणी होंगे । तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डॉ रजनीश गौतम सेक्रेटरी गौतम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस हमीरपुर उपस्थित रहेंगे ।
संस्था के महासचिव तिलक राज ने बताया कि इसके अलावा संस्था हर वर्ष नशा निवारण कार्यक्रम, पौधारोपण ,स्वच्छता अभियान, निशुल्क कोचिंग कक्षाएं, जरूरतमंद तथा निर्धन लोगों की सहायता ,जरूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर देना , जल संरक्षण कार्यक्रम, करोना काल में मरीजों को अस्पताल में काढा व इलेक्ट्रिक कैटल आदि कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करती रहती है और आगे भी इन सब कार्यों को संस्था करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले इस छात्र अभिनन्दन समारोह में पूर्व राज्यपाल हि प्र आचार्य देवव्रत, केंद्रीय विश्वविधालय के कुलपति डॉ कुलदीप अग्निहोत्री, टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वी सी एस पी बंसल मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित हो चुके है ।
बैठक में अमृत लाल कतना , सुनील शर्मा , रामस्वरूप शमा, प्रवीण, बाबू लाल धर्माणी , संदीप, डॉ पुष्पराज , राजेश शमा, सतीश मेहता, कल्यान आदि उपस्थित रहे ।