गाँव डंगार के एक व्यक्ति ने लगाया फंदा,मौत।
भराड़ी -कहलूर न्यूज़
पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डंगार के गाँव डंगार मे एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर,आत्महत्या कर ली पुलिस मौके पर कारवाही अमल में ला रही हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डंगार के एक व्यक्ति ने अपने घर के कमरे मे दुप्पटे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सोमवार सुबह काफी देर तक व्यक्ति जब अपने कमरे से बाहर नही आया, तो उसके परिजनों ने खिड़की से देखा, तो वह फंदे मे लटका हुआ था ,परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कर कमरे के अंदर गए ओर पुलिस थाना भराड़ी को इस घटना की सूचना दी। पुलिस थाना भराड़ी से थाना प्रभारी दलीप चंद मौके पर अपनी टीम के साथ पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर, आगामी कार्यवाही अमल में ला रहे हैं।
मृतक की पहचान प्यार चंद सुपुत्र मिल्खी राम उम्र 33 साल गांव व डाकखाना डंगार, तहसील घुमारवीं के रूप में हुई हैं।मामले की पुष्टि डी. एस. पी अनिल ठाकुर ने की है।