मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
भराड़ी - रजनीश धीमान
विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व ईको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने व धरती पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ उगाने का संदेश रैली के माध्यम से दिया।स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ,उससे पहले प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण सरंक्षण की जानकारी दी ,व पर्यावरण को शुद्ध रखने का भी आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा भरा करना है ताकि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी विजय कुमार शर्मा,मीता शर्मा,प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, हंस राज शांडिल,विकास शर्मा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।