लेठवीं चौक पॉइंट बना परेशानी का कारण, दुर्घटना होने की आशंका बढ़ी
भराड़ी -कहलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले लेठवीं ,लंजता मटियाल सड़क मार्ग जो कि दधोल भराड़ी लदरौर मुख्य सड़क मार्ग से मिलता है सड़क विस्तारीकरण के चलते लेठवीं चौक पर बने पॉइंट से आजकल बड़ा परेशानी का कारण बना हुआ है।लंजता पंचायत के उप प्रधान अजय ठाकुर ने बताया कि एक तो यह जगह दुर्घटना घटने का सबसे खतरनाक बिंदु बन चुकी है ,क्योंकि एक तरफ से सड़क मार्ग बिल्कुल सीधा बन चुका है और दूसरी तरफ से सम्पर्क मार्ग से जुड़े होने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ चुकी है ,
पिछले दिन भी हिमाचल पथ परिवहन निगम बस की बस हादसा होने से बची क्योंकि सम्पर्क मार्ग से जगह ऊंची होने से उसका हिस्सा नीचे टकराया जिससे उसकी पाइप टूट गयी,उसी के साथ आज भी भरी सवारियों की बस नीचे उसी स्थान पर जहां दोनों सड़क मार्ग मिलते है उसी पॉइंट से टकरा गई व सारी सवारियों को नीचे उतार कर बस को दोबारा मुख्य मार्ग पर ले जाना पड़ा तब जाकर बस वहाँ से निकाली गई।
उप प्रधान अजय ठाकुर ने जल्द प्रशासन से इस स्थान को सही करने के लिए आह्वान किया है, उन्होंने जल्द इस जगह को दरुस्त करने की मांग की है ताकि किसी बड़ी घटना से बचा जा सके।इस विषय को लेकर लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता भराड़ी उपमंडल रत्न सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये जो पॉइंट है ये अभी तक जो कम्पनी मुख्य सड़क मार्ग का कार्य कर रही है उनके अधीन आता है अतः वो ही इस पॉइंट को सही करेंगे।इस विषय को लेकर जब कम्पनी अधिकारी मनोहर लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में है उस पॉइंट को सही करने के लिए मशीनरी को भेज दिया गया है व कल उस जगह को ठीक कर दिया जाएगा।