सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटेड़ में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
भराड़ी--रजनीश धीमान
सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटेड़ में प्रांत ग्रामीण शिक्षा प्रमुख राजेंद्र प्रसाद व प्रधानाचार्य योगराज शर्मा की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद द्वारा पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों को पर्यावरण सरंक्षण की जानकारी दी ।स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है व इसके लिए पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए अपने जन्मदिवस पर एक एक पौधा लगाना हमारे लिए आवश्यक है ताकि वायु प्रदूषण व बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके।
इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में पौधा भी लगाया गया।इस मौके पर नारा लेखन,चित्रकला प्रतियोगिता व पर्यावरण पर एक एकांकी भी प्रस्तुत की गई साथ ही एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें कस्बे में पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया गया।इस मोके पर समस्त पाठशाला स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।