समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या में हंसराज रघुवंशी के गीतों पर झूमा रिज, लोक कलाकारों ने भी बांधा समा
Type Here to Get Search Results !

समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या में हंसराज रघुवंशी के गीतों पर झूमा रिज, लोक कलाकारों ने भी बांधा समा

Views

समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या में हंसराज रघुवंशी के गीतों पर झूमा रिज, लोक कलाकारों ने भी बांधा समा

अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या पर हिमाचल के लोक कलाकारों ने खूब समा बांधा। हिमाचली गायक हंसराज रघुवंशी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रदेश के लोक कलाकार प्रवेश निहालटा ने मंच संभाला। इन्होंने कई नाटियां(हिमाचल का प्रसिद्ध लोकसंगीत) गाकर दर्शकों को नचाया।.

 इसके बाद लोक गायक करनैल राणा ने भी शानदार प्रस्तुति दी। दिलीप सिरमौरी ने भी नाटियों पर पर धमाल मचाया। पहाड़ी लोक गायक हेमंत शर्मा ने भी खूब रंग जमाया। इसके बाद स्टार कलाकार हंसराज रघुवंशी ने मंच संभाला। दर्शकों ने सीटियां बजाकर इनका स्वागत किया। हंसराज ने कई लोकप्रिय गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। उपायुक्त आदित्य नेगी ने प्रधान सचिव(राजस्व) एवं वित्त आयुक्त ओंकार चंद शर्मा का बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में स्वागत किया। बुधवार को समर फेस्टिवल की अंतिम संध्या पंजाबी नाइट होगी। इसमें पंजाबी स्टार कलाकार गुरु रंधावा मुख्य आकर्षण होंगे।


पांच बजे ही दर्शकों से पैक हो गया रिज

फेस्टिवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के लिए पांच बजे की दर्शक जुटना शुरू हो गए थे। शाम आठ बजे तक पंडाल दर्शकों से पूरी तरह पैक हो गया। इसके बाद कलाकारों की एक से बढ़कर प्रस्तुतियों पर दर्शकों झूमे उठे। कुर्सियों पैक होने के चलते कई सैलानी समूहों में डांस करते रहे। इससे पहले फैशन शो के दौरान प्रतिभागियों ने रैप पर जलवे बिखेरे।


जगह-जगह नृत्य करते नजर आ रहे कलाकार 

 अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल में कई राज्यों की लोक संस्कृति देखने को मिल रही है। रिज और मालरोड पर जगह-जगह महिलाएं हिमाचल की लोक संस्कृति पर नृत्य करतीं नजर आ रही हैं। सैलानी नाचती गातीं इन महिलाओं के साथ सेल्फी भी खींच रहे हैं। मंगलवार को राजस्थान से आए कलाकारों ने राजस्थान का लोक नृत्य कालबेलिया और कच्ची घोड़ी की प्रस्तुति दी। टाउन हाल की सीढ़ियों पर हरियाणा से आए कलाकारों ने जादू के करतब दिखाए। मालरोड पर बहरुपियों और बांस के ऊंचे डंडों पर चलने वाले लोगों ने खूब मनोरंजन किया। बच्चों में इनको लेकर खासा आकर्षण है।

रस्साकशी में टुटू और बसंतपुर बने संयुक्त विजेता

शिमला। अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव आयोजक समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया समर फेस्टिवल में मंगलवार को रिज मैदान पर महिलाओं के बीच रस्साकशी का मुकाबला भी हुआ। इसमें जिलेभर की 10 टीमों ने भाग लिया। रिज पर मंच के सामने दोपहर बाद रस्साकशी का मुकाबला शुरू हुआ। फेस्टिवल में यह मुकाबला सबसे रोचक रहा। इसमें एनआरएलएम टुटू और बसंतपुर की टीमें संयुक्त विजेता बनीं। 

रॉकबैंड स्पर्धा में बच्चों ने जमाया रंग 

 अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के तीसरे दिन रॉक बैंड प्रतियोगिता हुई। इसमें ऑकलैंड हाउस स्कूल रॉक बैंड, आईवी इंटरनेशनल स्कूल भट्ठाकुफर और रागा बैंड ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक संजय कुंड्डू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन ठगी से लोग सचेत रहें। माता-पिता अपने बच्चे को नशीले पदार्थों से बचाएं। नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद गाड़ी न चलाएं। इस मौके पर एसपी डॉ. मोनिका भटुुंगरू भी मौजूद रही 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad