दधोल के पास दो कारो की जोरदार टक्कर,एक को आई गंभीर चोट।
भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल के पास दो कारो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक कार चालक को गंभीर चोट आई है,वही कार में बैठे अन्य लोगो को भी चोटे आई है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे103 शिमला - मटौर पर दधोल में दो कारो वरना और स्विफ़्ट में जोरदार टक्कर हुई , वरना कार घुमारवीं की तरफ से आ रही थी, वही स्विफ्ट कार हमीरपुर की तरफ आ रही थी। स्विफ़्ट कार चालक को गम्भीर चोटें आई हैं,
स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को घुमारवीं हस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
भराड़ी थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी औऱ आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही हैं।मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।