मंदिर की मूर्तियों को अज्ञात लोगों द्वारा खंडित करने पर विश्व हिंदू परिषद आग बबूला ,प्रशासन से जल्द अपराधी को पकड़ने की मांग
भराड़ी - रजनीश धीमान
विश्व हिंदू परिषद ज़िला मंत्री नीरज जसवाल ने शिव मंदिर पलसोटी ( कुठेडा) में कुछ उपद्रवियों द्वारा शिवलिंग और हनुमान की मूर्तियों को खंडित करने की घटना की निंदा की है।विश्व हिन्दू परिषद जिला बिलासपुर के घुमारवीं में इस तरह की घटना होना अच्छे संकेत नही अतः इस घटना के आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत लेने की विश्व हिंदू इकाई मांग करती है ,
उन्होंने पुलिस और प्रशासन से विनती है कि मामले की छानबीन करके जल्दी से जल्दी इन समाज के दुश्मनों को इनके उचित अंजाम तक पहुंचायें ताकि देव भूमि हिमाचल के शांतिप्रिय सामाजिक सौहार्द को बचाया जा सके।विश्व हिन्दू परिषद ने विभिन्न मंचों के माध्यम से हमेशा अप्रवासी फेरीवालों और मज़दूरी करने के लिए आने वालों के पंजीकरण की मांग की है और जब तक हमारी बात पुलिस और प्रशासन नहीं सुनता है तब तक करते रहेंगे ।