घुमारवीं विधानसभा जूझ रहा समस्याओं से ,बातें सिर्फ भाषणों तक सीमित - बनीश चौधरी
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
आम आदमी पार्टी के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के संयोजक बनीश चौधरी ने प्रेस को ब्यान जारी करते हुए कहा, कि सिविल अस्पताल घुमारवीं में विशेषज्ञ डॉक्टरों की काफी कमी है, करीब 22 वर्षों से अल्ट्रासाउंड की मशीन एक बंद कमरे मे पड़ी है, वही इस मशीन चलाने के लिए किसी भी विशेषज्ञ की आज दिन नियुक्ति नही की गई है, मरीजों को विशेषज्ञों व अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है, जिससे गरीब लोगों को सही ईलाज नही मिल पाता है।
उन्होंने कहा, कि पंचायतों में बेसहारा पशुओं ने खेती बाड़ी कर रहे, किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है, वर्तमान समय मे किसान खेतीबाड़ी करने से कतरा रहे है, क्योंकि बेसहारा पशुओं द्वारा सारी फसलो को बर्बाद कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, कि भाजपा व कांग्रेस ने किसानों के हित मे कोई भी ठोस निर्णय नही लिए, जिस वजह से घुमारवीं के साथ लगते क्षेत्रों के किसानों द्वारा बिजाई करना छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा, कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की कई गाँव अभी भी टीसीपी एक्ट के दायरे में है,
जिस कारण लोगों काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया, कि भाजपा का नारा हर घर नल, हर घर जल है, लेकिन धरातल पर यह शून्य के बराबर है, क्योंकि लगभग कई पंचायतो के गाँवो में पेयजल की समस्या से जूझ रहे है, सरकारों द्वारा लगाए गए, ज्यादातर हैंडपंप बंद पड़े है, जिसमें कई हैंडपंप सूख गए है व कई हैंडपंप का पानी पीने लायक नही है। उन्होंने कहा, कि कई ग्रामीण सड़को का बुरा हाल है, वही महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, वही कई बार पेट्रोल व डीजल के दाम सौ रुपये पार कर चुके है। उन्होंने कहा, कि सीमेन्ट के दाम दूसरे राज्यों अपेक्षा हिमाचल में महँगा मिल रहा है, वही बेरोजगारी का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। उन्होंने सरकार से मांग करी है, कि जल्द से जल्द इन समस्या का निवारण किया जाए, ताकि लोगो को राहत मिल सके।