चलारन में रिहायशी मकान तथा गौशाला जलकर राख
घुमारवीं -कहलूर न्यूज़
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कपाहड़ा के वार्ड नंबर 7 चलारन में आज रविवार अचानक आग लगने से एक रिहायशी मकान तथा गौशाला जलकर राख हो गई। इस आगजनी में लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। यह रिहायशी मकान तथा गौशाला रतनलाल व रोशन लाल पुत्र कृष्ण दयाल की थी। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के लोग किसी समारोह में गए हुए थे। पड़ोसियों ने देखा कि इस मकान में आग लगी हुई है। इस घटना की सूचना ग्राम वासियों को दी गई। गांव के सभी लोग मौका पर एकत्रित हो गए। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन उस समय तेज हवाओं के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कुछ देर के उपरांत अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौका पर पहुंच गए।
काफी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन इस परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया। ग्राम पंचायत प्रधान कांता देवी भी घटनास्थल पर पहुंची हुई थी। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में पीड़ित परिवार का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। तहसीलदार घुमारवीं जय गोपाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए अंतरिम राहत के रूप में प्रदान कर दिए गए हैं। राजस्व अधिकारियों को आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन करने को कहा गया है।