उपतहसील भराड़ी में विधुत उपमंडल बनकर तैयार ,फिर भी निजी भवन से नहीं हो रहा स्थांतरण --- राहुल ठाकुर ब्लॉक समिति सदस्य भपराल सलाओं एवं यूथ कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष घुमारवीं
स्थानीय लोगों में भी भारी रोष ।
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी में कई दशक पहले उस समय की कांग्रेस में विधायक व संसदीय सचिव रहे कश्मीर सिंह ठाकुर ने विधुत उपमंडल भराड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए उनकी सुविधा के लिए लाए थे ,ताकि लोगों को असुविधा से बचाया जा सके,परतुं इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक विधुत उपमंडल निजी भवन में चल रहा है यह बात एक बयान में घुमारवीं यूथ कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कही उन्होंने कहा कि आज तक कितना लाखों रुपये बजट निजी भवन मालिक को दिया जा चुका है
,स्थानीय लोगों में पवन बंटी, महेंद्र,कामराज ,अमर सिंह आदि ने इस कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि जब विभाग द्वारा भवन तैयार कर लिया गया है तो अब उसमें स्थांतरण करने में क्यों देरी की जा रही क्यों सरकारी कोष व्यर्थ बर्बाद किया जा रहा।राहुल ने कहा कि बहुत सारे भवन अभी भी निजी भवनों में चलाए जा रहे है, सरकार द्वारा इन भवनों को खुद के भवन क्यों नही दिलवाने के प्रयास किये जा रहे ,क्यों भूमि का चयन नहीं किया जा रहा,क्यों वोट तंत्र को राजनीति को महत्व दिया जा रहा है ।
इन लोगों ने सरकार व विभाग से जल्द से जल्द विधुत उपमंडल कार्यालय को अपने खुद के भवन में स्थान्तरित करने की अपील की है अन्यथा लोगो के रोष को आंदोलन के रूप में उतारने की भी उन्होंने बात की है।इस विषय पर अधिशाषी अभियंता घुमारवीं मनोज पूरी से बात की गई तो उन्होंने बताया की स्थांतरण में देरी की वजह सैप्टिक टैंक का निर्माण कार्य है कुछ दिनों में उसको भी तैयार कर लिया जाएगा ,जैसे ही यह कार्य सम्पूर्ण हो जाता है उसके तुरन्त बाद नवनिर्मित भवन में सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया जाएगा ।उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है ।