शहीद सूबेदार संजीव कुमार पाठशाला हटवाड़ में खंड स्तरीय यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता का आयोजन
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले शहीद सूबेदार संजीव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में खंड स्तरीय यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 19 पाठशालाओं की टीमों ने भाग लिया पाठशाला के प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की । भाग लेने वाली पाठशालाओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी , हटवाड़ , गालियां , तलवाड़ा , डूमैहर , सलाहों , कोट , पंतेहड़ा , मुंडखर , कुठेड़ा , दधोल , मरहाणा , तड़ौन , छत्त , बरोटा , नाल्टी , कठलग , डंगार , कपाहड़ा के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी ने प्रथम , हटवाड़ ने द्वितीय और कुठेड़ा ने तृतीय स्थान हासिल किया । प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया । रविंद्र शर्मा ने बच्चों को संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है । क्योंकि यही छात्र इस देश के भविष्य और भाग्य विधाता होंगे । इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों को अनुशासन , कर्तव्यनिष्ठा , ईमानदारी , देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाना चाहिए । तभी आज के छात्र कल के आदर्श नागरिक बन सकते हैं और जब भी उनके हाथों में देश की बागडोर आएगी । तब वे इस जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निष्ठा पूर्वक निभाएंगे । इस मौके पर अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।