भराड़ी के समीप सीमेंट की बोगी पलटी, टला हादसा
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
भराड़ी के समीप एक सीमेंट की बोगी पलट गई, गनियमत यह रही कि, इसमें किसी को कोई गंभीर चोट नही लगी हैं।
जानकारी के अनुसार भराड़ी के पास डंगे का कार्य किया जा रहा था तो एक सीमेंट की बोगी डंगे के पास सीमेंट डाल रही थी। तो अचानक मिट्टी में धँस गई जिससे बोगी पल्ट गई गनियमत यह रही कि इसमें चालक को चोटें नही आई हैं। वही अन्य किसी को भी कोई चोट नही लगी ।
वही क्रेन के माध्यम से बोगी को बाहर निकालने की कोशिश की गई । लेकिन अभी तक निकला नही गया ।