बरठीं दंगल में विकास व अमना के बीच बराबरी पर छूटा मुकाबला
घुमारवीं
झण्डूता उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरठीं में लखदाता की छिंज का आयोजन किया गया। दंगल में तीन प्रकार की मालियों का आयोजन किया गया। दंगल में सभी रोचक मुकाबले देखने को मिले। क्षेत्र भर से लोग दंगल देखने को पहुंचे।
दंगल में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बिलासपुर के महामंत्री अमरनाथ धीमान, पूर्व विधायक वीरू राम किशोर, विवेक कुमार व जिला परिषद शालू रणौत मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अमर नाथ धीमान ने कहा कि छिंज मेले एवं त्यौहार हमारी संस्कृति धरोहर है इससे समाज में आपसी भाईचारा, सहयोग एवं एक दूसरे के साथ में मिलने जुलने का अवसर प्राप्त होता है। उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने अपनी ओर से कमेटी को राशि भेंट की। अमरनाथ धीमान ने 5100 का चेक भेंट किया। सभी अतिथियों ने विजेता पहलवान व उपविजेता पहलवान को गुर्ज व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। बड़ी माली का फाइनल मुकाबला आमना व विकास के बीच हुआ। जिसमें कोई भी नतीजा न आने पर दोनों पहलवानों को बराबरी पर छोड़ा गया। दोनों को बराबर का इनाम दिया गया। छिंज के आयोजकों ने सभी अतिथियों का दंगल में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।