आईजीएमसी शिमला से आई हुई चिकित्सकों की टीम ने किया सर्वे
घुमारवीं -कहलूर न्यूज़
आईजीएमसी शिमला से आई हुई चिकित्सकों की टीम ने आईईसी एक्टिविटी तथा आईवीसी एफ प्रैक्टिस फेस 2 का सर्वे वृत जुखाला आंगनबाड़ी केंद्र गसोड में किया। डॉ कुलदीप बंसल तथा डॉक्टर अर्शिया शर्मा ने डॉक्टर अनमोल गुप्ता व डॉ अमित के मार्गदर्शन में यह सर्वे किया। इस सर्वे का मूल उद्देश्य सूचना शिक्षा एवं संचार के सिद्धांत का मासिक धर्म स्वच्छता स्तनपान एवं पूरक आहार प्रथाओं पर क्या प्रभाव पड़ता है इसका आंकलन करना था।
यह सर्वे आईजीएमसी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। इस अवसर पर सीडीपीओ नरेंद्र कुमार, सुपरवाइजर संजू ठाकुर तथा आंगनवाड़ी कर कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह सर्वे आईजीएमसी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की हिमाचल प्रदेशसरकार द्वारा करवाया जा रहा है।