घुमारवीं - 33 के ० वी ० के अधीन आने वाले फीडरों में कल विद्युत आपूर्ति रहेंगी बाधित
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - 33 के ० वी ० के अधीन आने वाले फीडरों में कल विद्युत आपूर्ति रहेंगी बाधित

Views

घुमारवीं - 33 के ० वी ० के अधीन आने वाले फीडरों में  कल विद्युत आपूर्ति रहेंगी बाधित

घुमारवीं - कहलूर न्यूज़

विद्युत उपमंडल घुमारवीं -1 सहायक अभियंता सन्नी जगोता ने बताया कि 19 जून को विधुत उपकेंद्र नसवाल में 09 एम वी ० ए ० से 12.6 एम वी ० ए ० कार्य के चलते 33 के ० वी ० कंदरौर -नसवाल लाईन की विद्युत आपूर्ति सुबह 09:30 बजे से साय 06:00 बजे तक पूर्णतः बाधित रहेगी | 

- 33 के ० वी ० के अधीन आने वाले 11 के ० वी ० फिडर घुमारवीं 1 घुमारवीं -2 घुमारवीं -3 , गाहर पध्याण , कुठेड़ा , बरठीं , डंगार के साथ 33 के ० वी ० नसवाल  लाईन की आपूर्ति भी बाधित रहेगी । सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल घुमारवीं -1 सन्नी जगोता ने प्रभावित बिजली घरों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad