जमा दो परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल के धाक, तीन बच्चों बनाई टॉप टेन में जगह
घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने धाक जमाई है। स्कूल में तीन छात्रों ने टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल व परिजनों में खुशी का माहौल है। मेरिट सूची में आने वाले बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
विज्ञान संकाय में अनुभव धीमान ने पूरे प्रदेश भर में पांचवां स्थान हासिल किया है। अनुभव ने 500 में से 488 अंक हासिल किए। जबकि तेजस्वनी ने पूरे प्रदेश भर में 8वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा अक्षित शामा ने पुरे प्रदेश भर में 10वां रैंक हासिल किया। अक्षित शामा ने 500 में से 483 अंक प्राप्त किये हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल, राकेश चंदेल, विनय सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
5वां स्थान हासिल करने अनुभव धीमान का कहना है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए 8 से 9 घण्टे का समय दिया। अनुभव धीमान कांगड़ा के पंजेहड़ का रहने वाला है। अनुभव के पिता सुरजीत कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग आनी में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं जबकि माता पूजा धीमान टीजीटी आर्ट्स पद पर तैनात हैं। अनुभव ने पूरे प्रदेश में 500 में से 488 अंक प्राप्त किये हैं। अनुभव ने इसका श्रेय अपने माता पिता व मिनर्वा स्कूल के गुरुजनों को दिया है। अनुभव डाक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं।
-
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में 10वां स्थान हासिल करने वाले अक्षित ने घुमारवीं के लुहारवीं से हैं। अक्षित के पिता संजीव कुमार अध्यापक के पद पर नाल्टी स्कूल में कार्यरत हैं। जबकि माता वीना देवी गृहणी हैं। अक्षित ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिये 7 से 8 घण्टे का समय दिया। वह आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं। इसका श्रेय अपने माता पिता व मिनर्वा स्कूल के गुरुजनों को दिया है।
जमा दो परीक्षा परिणाम में 8वां स्थान हासिल करने वाली तेजस्वनी डॉक्टर बनना चाहती हैं। तेजस्वनी सरकाघाट के बड़ोई गांव की रहने वाली है। उसने परीक्षा में 500 में से 485 अंक प्राप्त किये हैं। तेजस्वनी के पिता अशोक कुमार व माता अनिता देवी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व मिनर्वा स्कूल के अध्यापकों को दिया है।
स्कूल के तीन छात्रों ने जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। इन बच्चों में अभिनव धीमान, अक्षित व तेजस्वनी शामिल हैं।बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ के सदस्य बधाई के पात्र हैं।-------प्रवेश चंदेल, प्रिंसिपल घुमारवीं