मिलिए 12वीं की टॉपर वाणी गौतम से, 500 में से हासिल केिए 494 अंक
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए जमा 2 कक्षा के परीक्षा परिणाम में बिलासपुर जिले के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमारवीं की छात्रा वाणी गौतम ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वाणी ने आर्ट्स विषय में 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। वाणी की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्कूल पहुंचकर मेधावी छात्रा की हौसला अफजाई की है। वाणी गौतम का कहना है कि उसने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी जोकि अब रंग लाई है और वह इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनाें को देना चाहती है। वाणी ने कहा कि वह भविष्य में सिविल सर्विस ज्वाइन करना चाहती है।