जाहू से चंडीगढ़ वाया लेहड़ी सरेल बस रूट नहीं हुआ बहाल
Type Here to Get Search Results !

जाहू से चंडीगढ़ वाया लेहड़ी सरेल बस रूट नहीं हुआ बहाल

Views

जाहू से चंडीगढ़ वाया लेहड़ी सरेल बस रूट नहीं हुआ बहाल 

भराड़ी - कहलूर न्यूज़

जाहू  से  चंडीगढ़ वाया लेहड़ी सरेल , ललवान , भदसी , लोहट , गूगाल , डुमैहर , गतोड़ , घंडालवी रूट दो साल से बंद पड़ा है । चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों को भी यह बस सुविधाजनक थी । सुबह समय पर पीजीआई पहुंचकर अपना इलाज करवाकर शाम को वापस घर आ जाते थे , लेकिन अब लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है । कोरोना काल में बद हुए इस रूट को अब तक बहाल नहीं किया गया है । इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । 
लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए टैक्सी में 20 किलोमीटर की दूरी तय करके घुमारवीं बस अड्डे पहुंचना पड़ रहा है । इससे लोगों के समय और पैसे की भी बरबादी हो रही है । जाहू से चंडीगढ़ वाया लेहड़ी सरेल रूट पर बस सुबह 5:00 बजे चलती थी । बस 9:00 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाती थी । इससे लोगों को आसानी रहती थी ।

 पीजीआई ग्रामीण विजय कुमार , बलबीर सिंह , राजेंद्र , श्याम कुमार , हेमराज , कैप्टन टेकचंद , सुभाष चंद्र , सुरम सिंह , सतीश कुमार आदि का कहना है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द बस रूट को बहाल करे । क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया की मांग को उच्च कि अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा , ताकि समस्या का समाधान हो सके ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad