पंजाब के श्रद्धालुओं ने मां नयना के दरबार में चढ़ाए 2.56 KG चांदी के चरण
हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में माता के 2 किलो 56 ग्राम चांदी के चरण चढ़ाए। पंजाब से आए श्रद्धालु का कहना था कि मां के दरबार में मनोती की थी और आज पूरा परिवार माता के चरणों में माता के चरण अर्पित करने के लिए पहुंचा है। यह माता के चरण उन्होंने मंदिर के बाहर बने माता के चरणों के ऊपर स्थापित किए हैं। पंजाब से आए इन श्रद्धालुओं ने जहां माता जी के मंदिर की परिक्रमा की, वहीं भजनों के द्वारा माता के मंदिर के वातावरण को धार्मिक रंग में रंग दिया